नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क): शाओमी (Xiaomi) चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी ने बड़ा फैसला करते हुए, देशभर में एन-95 मास्क और प्रोटेक्टिव सूट (protective suite) देने की बात कही। कंपनी की हालिया योजना के मुताबिक कर्नाटक (Karnataka), पंजाब (Punjab) और दिल्ली (Delhi) में इन दोनों चीजों का वितरण सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। इस काम को इसी हफ्ते पुलिस की मदद से किया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए शाओमी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड का इस्तेमाल करेगी।
गौरतलब है कि कॉरपोरेट जगत से अभी तक महिंद्रा कंपनी की ओर से मदद की पेशकश आई है। भारत में शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इसकी घोषणा की। साथ ही इसे अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकारों से सहयोग की दरख्वास्त की। कंपनी की योजना के मुताबिक कर्नाटक दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में N-95 फेस मास्क बांटे जाएंगे। एम्स, आर.एम.एल. और लेडी हार्डिंग जैसे बड़े अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टरों को प्रोटेक्टिव सूट बांटा जाएगा।
इसके साथ ही शाओमी की ओर से, कोरोना वायरस के मद्देनजर कई अहम बैठकों को रद्द किया गया है। कंपनी के सभी कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। शाओमी कर्मियों की सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए कारोबारी यात्राएं टाल दी गई हैं। साथ ही कंपनी की ओर से वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी लागू कर दी गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की ओर से भी कई पहल की गई हैं। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि अब महिंद्रा कंपनी वेंटिलेटर बनाएगी
इसके अलावा महिंद्रा कंपनी के कई रिजॉर्ट्स को हेल्थ केयर होम्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
चीनी कंपनी अलीबाबा और एप्पल के सी.ई.ओ. टिम कुक की ओर से मदद की पेशकश की गई है।