Anantnag District: सेना और पुलिस ने शुरू किया ज्वॉइंट ऑप्रेशन, कोकेरनाग के जंगली इलाके में हुई कड़ी घेरेबंदी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अनंतनाग जिले (Anantnag District) के कोकेरनाग के जंगली इलाके में काफी सरगर्मी से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां 13 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर अनंतनाग जिले के कोकेरनाग (Kokernag) इलाके में गडोले के जंगली इलाके में छिपे हुए आतंकियों के खिलाफ लगातार छठे दिन अभियान फिर से शुरू किया।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि इससे पहले शनिवार (16 सितंबर 2023) को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla District) के उरी शहर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी एक पोस्ट में कश्मीर जोन पुलिस ने लिखा कि, “एक आतंकवादी मारा गया। तलाश जारी है। आगे की जानकारी जल्द दी जायेगी।” बता दे कि मुठभेड़ उरी के हथलंगा (Hathlanga of Uri) फॉरवर्ड इलाके में हुई थी।

अधिकारियों के मुताबिक 2-3 आतंकवादी अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार के बयान को साझा करते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने एक दिन पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया कि, “रिटायर्ड पुलिस/सेना अधिकारियों को किसी भी तरह की एम्बुश में फंसने से बचना चाहिये। ये एडवायजरी खास इनपुट्स की बुनियाद पर जारी की जा रही है। फिलहाल आंतकियों को नाकाम करने के लिये 2-3 आंतकियों को घेर लिया गया है। जल्द ही इन्हें ढ़ेर कर दिया जायेगा।” उन्होंने बताया कि सेना ने इलाके में कड़ी घेराबंदी कर रखी है।

इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों ने बीते शुक्रवार (15 सितंबर 2023) को बताया कि गुरुवार को लापता बताये गये एक सैनिक की चल रही मुठभेड़ में शहीद हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि, “अनंतनाग ऑपरेशन में एक और सैनिक शहीद हो गया। वो कल (गुरुवार) से लापता बताया जा रहा था।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More