Anantnag District: गोलियां लगने के बावजूद आंतकियों के सामने डटा रहा सेना का असॉल्ट डॉग जूम

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): सेना के असॉल्ट डॉग जूम ने अपनी बहादुरी और कर्तव्यपारायणता से पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इस जर्मन शेफर्ड असॉल्ट डॉग को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag District) में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के एक ऑप्रेशन में लगाया गया था, जहां उसने दो आतंकवादियों को मारने में मदद की।

भारतीय सेना (Indian Army) के चिनार कोर्प्स (Chinar Corps) के मुताबिक जूम में हमला करने वाला कुत्ता है, जिसे आज्ञाकारी और हमलावर होने के लिये प्रशिक्षित किया गया है। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों को खोजने, उनका पता लगाने और उन पर हमला करने के लिये इसे महीनों तक प्रशिक्षित किया गया था। जूम आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों का हिस्सा रहा है।

सोमवार (10 अक्टूबर 2022) को उसे अनंतनाग के एक घर में आतंकियों का पता लगाने का काम सौंपा गया था, जहां वो छिपे हुए थे। कुत्ते ने दो आतंकियों पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि आंतकियों अपनी असॉल्ट राइफलों से जूम को दो बार गोली मारकर उसे गंभीर तौर पर घायल कर दिया। घायल होने के बावजूद जूम मैदान में डटा रहा। बाद में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।

इसी मामले पर सेना ने जारी अपने वीडियो में कहा कि- “जूम को आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिये प्रशिक्षित किया गया है। जूम कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है। जूम को घर को खाली कराने का काम सौंप गया जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। आंतकियों ने जूम पर अपनी असॉल्ट राइफलों से हमला कर दिया, जहां उसे दो गोलियां लगी। घायल होने के बावजूद बहादुर सैनिक जूम ने अपना काम जारी रखा, नतीज़न 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया”

सेना ने आगे कहा कि ” अनंतनाग में ऑपरेशन तांगपावा (Operation Tangpawa) के दौरान सेना का हमला करने वाला कुत्ता ‘जूम’ आतंकवादियों से भिड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सेना के पशु चिकित्सक अस्पताल श्रीनगर (Srinagar) में इलाज चल रहा है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

दोनों आतंकियों की शिनाख्त द रेसिस्टेंस फ्रंट (The Resistance Front) के आसिफ अहमद उर्फ हुबैब और वकील अहमद उर्फ तल्हा (Asif Ahmed/Hubaib and lawyer Ahmed/Talha) के तौर पर हुई है। सेना के अधिकारियों ने हमले में जूम का इस्तेमाल किया क्योंकि वो आतंकवादियों का सटीक ठिकाने का पता लगाने में सक्षम है। जूम पर बॉडी कैम फिट किया गया, जिससे आंतकियों का पता लगा लिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More