न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज (4 जून 2022) मीडिया को बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी कमांडर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag District) के रिशीपोरा (Reshipora) इलाके में शुक्रवार (3 जून 2022) को हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस ने कहा कि शुरूआती गोलीबारी में सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गये। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर (Srinagar) के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकी संगठन का आंतकी एचएम (Hizbul Mujahideen) निसार खांडे (Nisar Khande) का आतंकी कमांडर मारा गया। मौके से एके 47 राइफल, आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये। फिलहाल इलाके में सर्च ऑप्रेशन जारी है।
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाये गये हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। ज़्यादातर ऑप्रेशन खास खुफिया जानकारी की बुनियाद पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किये गये हैं।