Andheri Bypolls: राज ठाकरे ने लिखा खत, भाजपा से की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Andheri Bypolls: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुटों के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS- Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये हैरानगी भरी पेशकश सामने रखी। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को एक खत लिखा, जिसमें भाजपा से आगामी अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव 2022 नहीं लड़ने की गुज़ारिश की।

फडणवीस को संबोधित अपने खत में राज ठाकरे ने लिखा है कि उन्होंने बीजेपी से उपचुनाव में अंधेरी (पूर्व) सीट से उम्मीदवार नहीं उतारने को कहा है ताकि शिवसेना से रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को विजेता घोषित किया जा सके। बता दे कि इस साल की शुरुआत में रमेश लटके (Ramesh Latke) का निधन हो गया था।

राज ठाकरे ने अपने “प्रिय मित्र देवेंद्र” को संबोधित करते हुए लिखा कि, “मुझे लगता है कि ऐसा करके हम लोगों के दिवंगत प्रतिनिधि को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “ऐसा करना हमारे महाराष्ट्र (Maharashtra) की महान संस्कृति के अनुरूप भी है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे।”

मनसे प्रमुख ने लिखा कि रमेश लटके “अच्छे कार्यकर्ता” थे और उन्होंने शाखा प्रमुख के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। दिवंगत शिवसेना नेता की तारीफ करते हुए ठाकरे ने लिखा कि, ‘मैं उनके राजनीतिक सफर का गवाह हूं। उनके निधन के बाद अगर उनकी पत्नी विधायक बनती हैं तो रमेश की आत्मा को शांति मिलेगी।

इस बीच भाजपा ने खत पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है और ये नहीं कहा है कि वो अंधेरी (पूर्व) सीट से अपने उम्मीदवार को वापस लेगें। अंधेरी उपचुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन 17 अक्टूबर को है। मामले पर अंधेरी सीट से भाजपा के निर्वाचित उम्मीदवार मुरजी पटेल (Murji Patel) ने कहा है कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वो चुनाव से हटने को तैयार हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More