न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने लगभग दो सप्ताह पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन (COVAXIN of Bharat Biotech) की एक खुराक ली थी। बावजूद इसके वो कोरोना पॉजिटिव हुए। इस मामले पर आज कोवैक्सीन की उत्पादक कंपनी भारत बॉयोटेक की स्पष्टीकरण सामने आया है। कंपनी के मुताबिक वैक्सीन का पूरा असर इसकी दूसरी खुराक लेने के 14 दिनों बाद सामने आता है। भारत-बायोटेक ने तीसरे परीक्षण चरण के दौरान अनिल विज को बतौर वॉलंटियर भारत-बायोटेक की COVAXIN दी थी।
COVAXIN का क्लिनिकल ट्रायल दो खुराकों पर आधारित है। जिसके तहत टीके की दो खुराकें 28 दिनों के भीतर दिया जाना तय है। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के तकरीबन 14 दिनों बाद ये अपना असर दिखाना शुरू करती है। लगातार दो खुराक लेने के बाद COVAXIN अपनी कारगर क्षमता दिखाता है। गौरतलब है कि आज अनिल विज टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गये, आगे के इलाज के लिए उन्हें अंबाला सिविल अस्पताल (Ambala Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
इस मुद्दे पर उन्होनें ट्विटकर लिखा कि- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। वे सभी लोग जो मेरे नज़दीकी संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कोरोना के लिए खुद का परीक्षण करवाएं। भारत बायोटेक के मुताबिक ट्रायल III के परीक्षण में डबल-ब्लाइंड और रेंडम (Double-blind and random) दोनों तरीकों को शामिल किया गया है। जहां 50 फीसदी वॉलिटिंयर्स को वैक्सीन और 50 प्रतिशत को प्लेसबो की खुराक दी गयी।
स्वदेशी तकनीक से विकसित भारत बायोटेक की COVAXIN वैक्सीन देश भर में ट्रायल के तीसरे चरण का सबसे बड़ा डायग्नोसिस ट्रायल (Diagnosis trial) कर रहा है। कंपनी इस कवायद से इसकी कारगर क्षमता का आंक रही है। इसके साथ कंपनी की खास नज़रें विविध भारतीय आबादी पर इसके असर को मापने पर रहेगी।