स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) जल्द ही एक इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में इंडियन सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल टीम (Indian Senior Women’s National Football Team) को मैदान में उतारने जा रहा है। ये इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट ब्राजील के मनौस में होगा, जहां भारतीय टीम की भिड़ंत ब्राजील, चिली और वेनेजुएला से होगी।
इंडियन फुटबॉल टीम अपना पहला मैच 25 नवंबर को ब्राजील के खिलाफ खेलेगी, उसके बाद टीम इंडिया 28 नवंबर को चिली और 1 दिसंबर को वेनेजुएला (Venezuela) के खिलाफ मैच खेलेंगी। ये पहली बार होगा जब कोई इंडियन सीनियर नेशनल टीम ब्राजील (Brazil), चिली और वेनेजुएला के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है कि फीफा महिला विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील फीफा महिला फुटबॉल रैंकिंग में सातवें पायदान पर है, जबकि चिली (Chile) 37 वें और वेनेजुएला 56 वें स्थान पर है। फिलहाल फीफा महिला फुटबॉल रैंकिंग (FIFA Ranking) में टीम इंडिया 57 वें पायदान पर है।
भारतीय महिला फुटबॉलरों (Indian women footballers) ने पिछले महीने दुबई, बहरीन और स्वीडन में कई फ्रैंडली मैच खेले थे, जिनसे इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन करने से जुड़ा उनका अनुभव काफी बढ़ा है। इससे पहले इसी साल टीम ने इंटरनेशनल एक्सपोजर टूर के तहत तुर्की और उज्बेकिस्तान का भी सफर किया।
इस मामले पर एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास (AIFF General Secretary Kushal Das) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि, हम अपनी महिला सीनियर टीम की तैयारी के लिये बेहतरीन प्लेटफॉर्म देना चाहते है क्योंकि वे एएफसी महिला एशियाई के लिए तैयारी करते हैं। ब्राजील और चिली वर्ल्ड कप की रेगुलर टीमें (World Cup Regular Teams) है और मुझे विश्वास है कि इन टीमों के खिलाफ खेलकर हमारी महिला टीम के कद को बढ़ाने में मदद मिलेगी"
महासचिव ने आगे कहा कि, "हम महिलाओं की टीम को अंतर्राष्ट्रीय मैचों (International Matches) के लिये तैयार करना चाहते है। आगामी दिसंबर महीने केरल में चार देशों के टूर्नामेंट की तैयारियों को फाइनल टच देने का काम अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है।