स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी (Annu Rani) आज (23 जुलाई 2022) ओरेगन के यूजीन (Eugene) में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के फाइनल इवेंट में सातवें पायदान पर रही। 61.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ वो अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 63.82 मीटर से मात्र दो मीटर दूर थीं।
अपने पहले थ्रो में उन्होंने 56.18 मीटर और दूसरे थ्रो में 61.12 मीटर की दूरी तय की। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे और चौथे प्रयास में 59.27 मीटर और 58.14 मीटर रिकॉर्ड किया। अपने पांचवें और छठे प्रयास में वो 58.79 मीटर और 60.18 मीटर तक पहुंच गयी।
इस दौरान जीत का खिताब ऑस्ट्रेलिया (Australia) की केल्सी-ली बार्बर (Kelsey-Lee Barber) को मिला। 66.91 मीटर के बड़े थ्रो ने उनकी झोली में स्वर्ण पदक ला दिया और इसी के साथ उन्होनें अपनी पोजिशन का बचाव भी कर लिया। यूएस की कारा विंगर (Kara Winger) ने अपने अंतिम प्रयास में 64.05 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत जीता, जबकि जापान की हारुका कितागिची (Haruka Kitagichi) ने 63.27 मीटर के अपने अंतिम थ्रो के साथ भालाफेंक प्रतियोगिता में जापान को पहली बार वैश्विक प्रतियोगिता में पदक दिलवाया।