Congress को एक और करारा झटका, गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज (26 अगस्त 2022) पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखे अपने खत में कहा कि- “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) ने भारत के लिये सही मायने में लड़ने के लिये एआईसीसी (AICC) चलाने वाली मंडली के संरक्षण में अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता दोनों ही खो दी है। असल में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले नेतृत्व को कांग्रेस जोड़ो की कोशिश करनी चाहिए। इसलिए ये बड़े अफसोस और बेहद दुखी मन के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More