पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित बयान के लिये BJP की नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ ज्ञानवापी मुद्दे पर एक अंग्रेजी चैनल पर समाचार बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिये एक और मामला दर्ज किया गया। मामले में एफआईआर 31 मई को पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station, Pune) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी।

शर्मा के खिलाफ पहले इसी तरह के कानूनी प्रावधानों के तहत दो मामले दर्ज किये गये थे। भारतीय सुन्नी मुसलमानों के सुन्नी बरेलवी संगठन रज़ा अकादमी (Sunni Barelvi Sangathan Raza Academy) की शिकायत के बाद मुंबई में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए, 153ए और 505बी के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber Crime Police Stations of Hyderabad) में आईपीसी की धारा 153 (ए), 504, 505 (2) और 506 के तहत मामला भी दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) ने “पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया। लिखित शिकायत में मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी।

इससे पहले 27 मई को नुपूर शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर मर्डर और बलात्कार की धमकियां लगातार मिल रही है, जब से उन्होनें ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले पर एक टीवी चैनल पर उनकी हालिया बहस से एक संपादित वीडियो प्रसारित किया गया। नूपुर शर्मा ने मीडिया को बताया कि- एक तथाकथित तथ्य-जांचकर्ता है, जिसने डिबेट का एक खास हिस्सा एडिट करके प्रसासित किया। जिससे कि माहौल को खराब हो। इसके बाद से ही मुझे और परिवार के सदस्यों मर्डर और बलात्कार की धमकियां मिल रही है। जिसमें सिर काटने की धमकी भी शामिल है।

शर्मा ने आरोप लगाया कि ऑल्ट न्यूज़ (Alt News) के एक मालिक ने उनके खिलाफ ट्रोल को प्रोत्साहित करने के लिये एडिटिड वीडियो पोस्ट किया और कहा कि अगर उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो उन्हें “जिम्मेदार” ठहराया जाना चाहिए।

मामले पर नुपूर शर्मा ने आगे कहा कि- “मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को टैग किया। मुझे शक है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुँच सकता है। अगर ऐसा होता है तो ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) इसके पीछे पूरी तरह जिम्मेदार होगें। अगर मैं गलत थी तो मुझे जान से मारने की धमकी भेजने के बजाय उन्हें तथ्यों को सुधारना चाहिए था। कृपया आगे आये और तथ्यों को सही करें। ये सब सही नहीं है, ये सरासर गलत है। वो (जुबैर) तथ्य-जांचकर्ता नहीं है, वो फर्जी ब्राडकास्टर है”  इसके अलावा शर्मा ने कहा कि वो अपने खिलाफ सभी धमकियों का मुकाबला कर रही है और मामले में शिकायत दर्ज करायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More