न्यूज़ डेस्क (उर्मिला): वैसे देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन पर कई सारी फिल्में बन चुकी हैं। विवेक ओबेरॉय से लेकर महेश ठाकुर जैसे बड़े बड़े कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने की कोशिश की। अब इसी किरदार को ‘महाभारत सीरियल’ में बने युधिष्ठिर यानि गजेंद्र चौहान निभाने जा रहें हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
फिल्म का नाम ‘एक और नरेन’ रखा गया है। इस फिल्म में पीएम मोदी और स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्रों को एक साथ दिखाया जाएगा। फिल्म ‘एक और नरेन’ के निर्देशक मिलन भौमिक ने बताया कि फिल्म की कहानी में दो किस्सों को बताया जायेगा। जिसमे एक जगह नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्यों और जीवन जीने के तरीकों को दिखाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नज़रिए को दर्शाया जायेगा।
भौमिक कहते हैं कि फिल्म में दो महान हस्तियों की जीवनशैली को एक साथ सिल्वर स्क्रीन (Silver screen) पर उतरेगी। जहां स्वामी विवेकानंद ने अपना पूरा जीवन भाई-चारे का संदेश देने के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी को एक महान नेता के रूप में दिखाया जायेगा। जो कि भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गये।
इसी बीच गजेंद्र चौहान ने बताया कि वो पीएम मोदी को पिछले 20 सालों से निजी तौर पर जानते हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक कलाकार होने के नाते प्रधानमंत्री का किरदार अदा करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं हैं।
कहा जा रहा हैं कि अगर सबकुछ तयशुदा रणनीति (Default strategy) के मुताबिक होता रहा तो मार्च की शुरूआत में ही गजेंद्र चौहान की फिल्म ‘एक और नरेन’ की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यानि 17 सिंतबर को ही इसे रिलीज भी किया जायेगा। बता दें कि फिल्म को गुजरात और कोलकाता में शूट किया जाएगा।
फिल्म को लेकर गजेंद्र ही नहीं बल्कि उनके फैंस अपने युधिष्ठिर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देखने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं।