Saharanpur पुलिस का सराहनीय कार्य, एक ही दिन में गौ तस्करों के दो अलग-अलग गिरोह को कई क्विंटल मांस के साथ धर-दबोचा

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने गो तस्करों पर लगाम लगते हुए एक ही दिन में गोकशो के दो अलग-अलग गिरोह को धर-दबोचा। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा अपराधो की रोकथाम के लिए जनपद में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों गुलफिरोज, बिलाल और कय्युम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक कार TUV 300, 100 किलो गौमांस, 01 इल्कट्रानिक कांटा, 01 दांव, 01 सुम्बी, 01 कुल्हाडी तथा 02 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया है।

पुलिस ने थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 79/2022 धारा 3/5ए/8 सी0एस0 एक्ट व मु0अ0स0 80/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) व मु0अ0स0 81/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

दूसरा मामला गंगोह थानाक्षेत्र का है जहाँ स्थानीय पुलिस ने चैकिंग के दौरान गौ तस्करी करते हुए 4 अभियुक्तों अलीशान, रिजवान, वसीम और वहाब को 150 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 30 हजार रूपये नगद, पशु काटने के उपकरण व एक छोटा ट्रक बरामद किया गया है।

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मु0अ0स0 52/2022 धारा 429/420/467/468/471 भादवि व 3/11ठ पशु क्रुरता अधि0 (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More