न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के SP आकाश तोमर (Akash Tomar) सिंघ्म की तरह अपराधियों की नाक में दम करते हुए जनपद से अपराधियों का सफाया करने में लगे हुए है। SP तोमर के निर्देशन में लगातार दूसरे दिन भी एक और अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया जिसमें लाखों की अवैध शराब बरामद की गई।
SP तोमर ने बताया कि हमें सूचना मिली कि थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम मोहद्दीनगर में शिवमूर्ति यादव के मकान में काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री मौजूद है। शिवमूर्ति यादव के लड़के राहुल यादव, मंजुला यादव पत्नी शिवमूर्ति यादव, भारत लाल व गुड्डू उर्फ संजय प्रताप तथा इनके अन्य साथियों द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शिवमूर्ति यादव के घर पर दबिश दी जहाँ से 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 212 पेटी अंग्रेजी/देसी अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा रैपर, शीशी, ढ़क्कन आदि बरामद किये। वहीँ एक अन्य आरोपी राहुल फरार है।
आकाश तोमर ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार के कर्ताधर्ता गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह, संतोष सिंह व संजय सिंह है जिससे अन्य लोग इनके इस कारोबार से जुड़े हुए थे। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य नाम भी सामने आये है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
फिलहाल पुलिस से सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 49 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273, आबकारी अधिनियम (Excise Act) की धारा 60(2)/63, कापीराइट एक्ट की धारा 63ए और व्यापार और पण्य वस्तुचिन्ह अधिनियम (Trade and Merchandise Marks Act) की धारा 103/104 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।