नई दिल्ली (शौर्य यादव): दिल्ली (Delhi) को करोल बाग (Karol Bagh) के कर्मिशियल सेन्टर के बीच में एक और थीम पार्क मिल सकता है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) करोल बाग इलाके के अजमल खां पार्क (Ajmal Khan Park) में वेस्ट-टू-आर्ट सुविधा ‘वर्ल्ड पार्क प्रोजेक्ट’ बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नॉर्थ बॉडी के बागवानी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि साउथ एमसीडी के वेस्ट-टू-आर्ट पार्कों से प्रेरित ये नौ एकड़ में फैला होगा और इसकी लागत लगभग ₹ 27.14 करोड़ होने की उम्मीद है।
वर्ल्ड पार्क में दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्मारकों और संरचनाओं की 25 प्रतिकृतियां (Replicas) होंगी। नगर आयुक्त संजय गोयल ने 14 जनवरी 2022 को एक खत के जरिये इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विवरण को स्टैडिंग कमेटी को भेजा, जिसमें इस प्रोजेक्ट के बारे में अवगत करवाया गया।
गोयल ने 13 थ्री डायमेंशनल स्ट्रक्चर बनाने की बात कहीं है, जिसे स्क्रैप के इस्तेमाल से बनाया जायेगा। जबकि दूसरे 12 स्ट्रक्चर टू डायमेंशनल होगें। इस प्रस्तावित परियोजना में गीज़ा (मिस्र) में द ग्रेट स्फिंक्स की प्रतिकृतियां, चीन की महान दीवार, जापान से कामाकुरा का महान बुद्ध मठ, सिडनी ओपेरा हाउस, कोपेनहेगन (डेनमार्क), द लिटिल मरमेड, बार्सिलोना (स्पेन) में फैमिलिया, बर्लिन से ब्रैंडेनबर्ग गेट, स्टोनहेंज (विल्टशायर, इंग्लैंड), रोम से पोम्पेई, द लौवर (पेरिस), चिली के पोलिनेशियन ट्राएंगल, ईस्टर द्वीप और रोम का ट्रेवी फाउंटेन (Rome’s Trevi Fountain) की प्रतिकृतियां खासतौर से शामिल है।
अधिकारी ने आगे कहा कि, “3डी प्रतिकृतियों की सूची में गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिकृति भी शामिल है, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है और अपने आप में दुनिया का एक अजूबा है।” अन्य संरचनाओं में अंगकोर वाट, द फॉरबिडन सिटी, हागिया सोफिया और माउंट रशमोर (Hagia Sophia and Mount Rushmore) शामिल हैं।
स्थायी समिति को लिखे खत में गोयल ने कहा कि नगर निगम के यार्ड में डंप किये गये पुराने वाहनों जैसे कचरे की बड़ी मात्रा का इस्तेमाल एसडीएमसी के सराय काले खां (Sarai Kale Khan) में स्थित वंडर पार्क की तर्ज पर पार्क बनाने के लिये किया जा सकता है।
नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के एक अधिकारी ने बताया कि अजमल खान पार्क 24 एकड़ में फैला है। ये घने आवासीय और वाणिज्यिक इलाके से घिरा अजमल खान पार्क में पर्यटन विकास की काफी संभावनायें हैं। थीम पार्क पर्यटकों के आने से पर्यटन की संभावनायें काफी बढ़ेगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में कारोबार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रोजेक्ट को बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट और ट्रांसफर के आधार पर तैयार किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र को शामिल किया जायेगा। जो कि इसे करीब 20 सालों तक चलायेगा। सलाहकार ने परियोजना रिपोर्ट जमा कर दी है, और इस मामले को अगली स्थायी समिति में उठाये जाने की संभावना है।