न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath) ने आज (19 सितम्बर 2022) कहा कि, जो कोई भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल होना चाहता है, वो जाने के लिये आजाद है क्योंकि पार्टी उसे बीजेपी में जाने से नहीं रोकेगी। जो भी भाजपा में शामिल होना चाहता है, वो जा सकता है। हम किसी को रोकना नहीं चाहते। अगर वो (कांग्रेस नेता) भाजपा के साथ जाकर अपना भविष्य देखना चाहते हैं तो मैं उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिये अपनी कार उधार दूंगा। कांग्रेस (Congress) किसी को भी पद छोड़ने से नहीं रोकेगी।
मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने पूछा, “सिर्फ इसलिये कोई कांग्रेस छोड़ देता है, क्या आपको लगता है कि पार्टी खत्म हो गयी है?” उन्होंने आगे कहा, “लोग जो करते हैं अपनी मंशा से करते हैं, दबाव में कोई कुछ नहीं करता है।”
पिछले हफ्ते गोवा (Goa) में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। पिछले कुछ महीनों में कई प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है, जिसमें अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी बनाने की योजना का ऐलान किया था।