Apple iPhone 12 सीरीज़ हुई लॉन्च, जानिये शुरूआती कीमत और Specifications

न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): मोबाइल कंपनी ऐप्पल ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज-12 (Apple  iPhone 12) को आखिरकर लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में चार फोन एक साथ लॉन्च किये गये है। चारों वेरियन्ट में अलग-अलग स्पेसिफेकशन का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max मॉडल्स में 5.4 इंच की स्क्रीन के साथ iPhone 12 Mini सबसे छोटी हैंडसेट है और 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ iPhone 12 Pro Max इस सीरीज का बड़ा फोन है। खास बात ये है सभी मॉडल्स 5-जी कैम्पिटीबिलिटी को सपोर्ट करते है।

Apple iPhone 12 सीरीज़ को हैंड सेट्स की कीमतें

iPhone 12 Mini64GB: ₹69,900128GB: ₹74,900256GB: ₹84,900
iPhone 1264GB: ₹79,900128GB: ₹84,900256GB: ₹94,900
iPhone 12 Pro128GB: ₹1,19,900256GB: ₹1,29,900512GB: ₹1,49,900
iPhone 12 Pro Max128GB: ₹1,29,900256GB: ₹1,39,900512GB: ₹1,59,900

आईफोन 12 के साथ इस बार जुड़ा है ए-14 बायोनिक प्रोसेसर। बताया जाता है कि ये ऐप्पल की ओर से मोबाइल फोन के लिए बनाया गया सबसे तेज प्रोसेसर है। पिछले ए-13 के मुकाबले ये 50 प्रतिशत ज़्यादा रफ्तार से काम करता है। इस सीरीज़ के कैमरों में अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड के जैसी खास सुविधायें मिलेगी। फोन के साथ यूजर्स को 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। ये सभी सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले और टॉप पर सिरेमिक शील्ड ग्लास कवर से लैस है।

बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 में बारह मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे लगे हुए है। जिनमें एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर भी शामिल है।

iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में भी बारह मेगापिक्सल रियर कैमरे की सुविधा मुहैया करवायी गयी है। इन मॉडल्स में वाइड एंगल (f/1.6), अल्ट्रा-वाइड (f/2.4) और एक एक्सट्रा टेलीफोटो (iPhone 12 Pro में f/2.0 और iPhone 12 Pro Max में f/2.2) की सुविधा खासतौर से शामिल है। लो लाइट फोटोग्राफी (नाइट मोड या डार्क पोर्ट्रेट्स मोड) के लिए ऑटोफोकस और ऑगमेंटेड रियलिटी का बेहतरीन अनुभव देने के लिए LiDAR स्कैनर का फीचर इस सीरीज़ में शामिल किया गया है। iPhone 12 Pro Max में वाइड कैमरा सेंसर को 47 फीसदी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही इसमें 4x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा भी दी गयी है। दूसरी ओर Pro Max वर्जन में टेलीफोटो सेंसर और 5x ऑप्टिकल की सुविधा दी गयी है।

बैट्री बैकअप की बात करे iPhone 12 mini में 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक करने का दावा कंपनी की ओर किया गया है। iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटें और iPhone 12 Pro Max में 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक देने का दावा ऐप्पल की ओर से किया गया है। इस सीरीज़ के सारे फोन फेस आईडी सपोर्ट के साथ उतारे गये है। ऐसे में ये पहले से ज्यादा तेज़ी के साथ अनलॉक होंगे। ये सीरीज़ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ Enabled है।

अमेरिकन और यूरोपियन मार्केट्स में iPhone 12 Mini की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू हो जायेगी। iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्री-ऑर्डर की व्यवस्था 16 अक्टूबर से शुरू होगी। 13 नवंबर से iPhone 12 Mini को बिक्री के लिए उतार दिया जायेगा। वहीं iPhone 12 और iPhone 12 Pro की मार्केट में खुली बिक्री 23 अक्टूबर से शुरू हो जायेगी। iPhone 12 Pro Max की बिक्री 20 नवंबर से शुरू की जायेगी। फिलहाल भारत में इस सीरीज की प्री-बुकिंग और बिक्री को लेकर कंपनी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More