LPG subsidy: क्या आपको एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही? तो ये खब़र है आपके लिये

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): LPG subsidy: अगर आप रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर ग्राहक हैं तो हमारे पास आपके लिये एक बेहद अहम खबर है। अगर एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 79.26 रूपये की सब्सिडी आपके बैंक खाते (Bank Accounts) में नहीं आती है तो परेशान ना हो तो हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे हासिल कर सकते है। अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसकी शुरूआती वज़ह यहे है कि आपकी एलपीजी आईडी (LPG ID) बैंक खाते से जुड़ी नहीं है। इस समस्या को कन्फर्म करने के लिये आप अपने नजदीकी वितरक से संपर्क कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इन्हें मिलती एलपीजी पर सब्सिडी

देश के अलग-अलग राज्यों में रसोई गैस की सब्सिडी अलग-अलग है। जिन लोगों की सालाना आमदनी 10 लाख रुपये या उससे ज़्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की इस सालाना आमदनी की कैलकुलेशन पति-पत्नी दोनों की आमदनी को मिलाकर की जाती है।

कितनी मिलती है सब्सिडी?

मौजूदा महामारी और मंहगाई (Pandemic And Inflation) से बने मुश्किल हालातों में घरेलू गैस पर सब्सिडी बेहद कम है। ग्राहकों को अब खाते में सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये मिल रहे हैं। पहले 200 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये हो गयी है। हालांकि कुछ ग्राहकों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की एलपीजी सब्सिडी भी मिल रही है।

इन स्टेप्स का करें पालन और जाने अपना स्टेटस

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/ पर लॉग ऑन करें और अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें।

स्टेप 2: आप जिस ओएमसी एलपीजी का उपयोग कर रहे हैं, उसके आधार पर आवश्यक जानकारी मुहैया करवाये।

स्टेप 3: अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम-पासवर्ड) भेजा जायेगा।

स्टेप 6: अब अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनायें।

स्टेप 7: एक बार ये हो जाने के बाद, आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक मिलेगा। अपना ईमेल खोलें और उस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब www.mylpg.in खाते में लॉग इन करें और पॉप-अप संदेश में अपनी डिटेल दर्ज करें।

स्टेप 9: अब 'व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब आप अपना स्टेटस चेक कर पायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More