राज ठाकरे समेत दो MNS नेताओं पर दर्ज हुआ आर्म्स एक्ट का मामला

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महाराष्ट्र राज्य के गृह विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे पर ठाणे में एक सार्वजनिक रैली में कथित तौर पर तलवार लहराने के लिये शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। ठाकरे के साथ ही मनसे नेता अविनाश जाधव और रवींद्र मोरे (Avinash Jadhav and Ravindra More) के खिलाफ भी ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन (Thane’s Naupada Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।

ठाकरे के खिलाफ मामला तब आया जब उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) को चेतावनी दी कि वो 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, ऐसा नहीं करने पर मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगायेगें और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ स्पीकर के जरिये इलाके में होगा।

ठाकरे ने इस मुद्दे को सामाजिक बताते हुए कहा कि वो इस मसले पर पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही शिवसेना सरकार (Shiv Sena Government) को खुली चुनौती देते हुए कहा कि- आपसे से जो बन पड़ता है, आप वो करिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More