न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): UP Election से पहले सम्पूर्ण जनपद में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए SSP Akash Tomar ने कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए है जिसके चलते Saharanpur पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए कार्रवाही तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज सहारनपुर पुलिस ने जंगल ग्राम अंबेटा शाखा में शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों उम्मेद और सोनू उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने मौके से 80 कारतूस 315 बोर व 6 तमंचे देसी नाजायज 16 अद्व बने तमंचे तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त उम्मेद पहले भी शस्त्र बनाने में जेल जा चुका है और दोनों का पूर्व में काफी बड़ा अपराधिक इतिहास मौजूद है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को बरामदा अवैध शस्त्रों व कारतूस के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।