सेना प्रमुख पहुँचे दो दिन के Jammu दौरे पर, सुरक्षा हालातों और ऑप्रेशनल तैयारियों का लेगें ज़ायजा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पुंछ-राजौरी सेक्टर में बढ़ते आतंकवाद विरोधी अभियानों के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे समग्र सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने के लिये जम्मू (Jammu) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पुंछ सेक्टर में पिछले एक पखवाड़े में सैन्य गतिविधियां काफी तेज हो गयी हैं। हाल ही में वहां सेना के नौ जवानों की शहादत देखी गयी। साथ ही 16 कोर इलाके में आतंकवादियों को नाकाम करने के लिये ऑप्रेशन अभी भी जारी है।

इस मामले पर भारतीय सेना ने कहा कि, जनरल एमएम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) सुरक्षा हालातों और ऑप्रेशनल तैयारियों पर उन्हें मौजूदा अपडेट देगें। सेना प्रमुख अग्रिम सैन्य बेस (Advance Military Base) वाले इलाकों का भी दौरा करेंगे और मौके पर तैनात सैनिकों और कमांडरों के साथ बातचीत भी करेंगे।

माना जा रहा है कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और स्थानीय कमांडर (local commander) सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा के साथ साथ सुरक्षा ग्रिड (Security Grid) और आंतरिक इलाकों में आतंकवाद विरोधी मिशनों के बारे जरूरी जानकारी देगें। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर और घाटी के कई संवेदनशील भीतरी इलाकों में छह महीने की शांति के बाद एकाएक आतंकवादी गतिविधियां तेज आयी हैं और जम्मू इलाके में संघर्ष विराम उल्लंघन (ceasefire violation) के प्रयास भी लगातार बढ़ रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More