नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (25 अगस्त 2022) पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) के तहत दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। आप के कई विधायक हालांकि बैठक में शामिल नहीं हुए लेकिन पार्टी उन सभी के संपर्क में है, आप के सूत्रों ने कहा पार्टी ने 20 विधायकों के संपर्क में नहीं होने की खबरों का खंडन किया।
बता दे कि केजरीवाल ने पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिये ये बैठक बुलाई थी, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि आप को तोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होनें दावा किया कि राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा (BJP) को बड़ी चुनौती के देने के लिये आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तेजी से उभर रही है।
बीते बुधवार (24 अगस्त 2022) को आप नेताओं ने आरोप लगाया कि आप के चार विधायकों को भाजपा द्वारा ईडी और सीबीआई (ED and CBI) के छापे से धमकाया जा रहा है और भाजपा में शामिल होने के लिये हरेक को 20 करोड़ रूपये की पेशकश की गयी है। नेताओं ने ये भी दावा किया कि उन्हें अन्य आप नेताओं को भाजपा में शामिल करने के लिये कहा गया था।
दिल्ली में आप के 62 विधायक हैं और इस बैठक में 53 विधायक शामिल हुए। एक विधायक फिलहाल सफर पर है, सात दिल्ली से बाहर हैं और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) जेल में हैं, पार्टी ने कहा कि सभी विधायक उनके संपर्क में है। इस बीच आप नेता दिलीप पांडे (Dilip Pandey) ने कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार को गिराने के लिये पार्टी से 40 विधायकों को अलग करने की कोशिश कर रही है।