किसान आन्दोलन के समर्थन में Arvind Kejriwal सरकार ने DTC को दिए निर्देश

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने दिल्ली पुलिस को ‘special hire‘ के रूप में प्रदान की गई दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की 576 बसों को वापस लेने का आदेश दिया है। साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम को यह भी आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस या किसी अन्य संस्था को DTC की बस को ‘special hire’ के रूप में देने से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी। और पढ़ें – LPG Cylinder Price: एक बार फिर LPG गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, आज से लागू होंगे नए रेट

दिल्ली सरकार का यह निर्णय उस समय आया है जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरने पर बैठे हैं जिसके चलते शहर की सीमाओं पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती कि गई है।

शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनाती के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मचारियों की आवाजाही के लिए लो-फ्लोर डीटीसी बसों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। और पढ़ें – LPG Cylinder Price: एक बार फिर LPG गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, आज से लागू होंगे नए रेट

सरकारी अधिकारी ने बताया कि, “दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को विशेष किराये पर दी गई सभी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया गया है। अधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि विशेष किराया के तहत बसों को देने से पहले सरकार की मंजूरी की भी जरुरत होगी।”

26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) में विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों द्वारा डीटीसी बसों का इस्तेमाल किया गया था जिसके चलते प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग द्वारा कई बसों को बर्बरतापूर्वक क्षतिग्रस्त कर दिया था।

वर्तमान में, 3,700 से अधिक डीटीसी बसें हैं, जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत विशेष किराया पर उपलब्ध कराई गई हैं। और पढ़ें – LPG Cylinder Price: एक बार फिर LPG गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, आज से लागू होंगे नए रेट

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More