Kejriwal Nomination Cancel: अरविन्द केजरीवाल का नॉमिनेशन हो गया कैंसिल?

नई दिल्ली: दिल्ली में भले ही लोगो को सर्दी से राहत नही मिल रही हो लेकिन राजनीतिक जगत में बेहद गर्मी देखने को मिल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 21 जनवरी यानि की मंगलवार को चुनाव आयोग में दिल्ली विधानसभा के लिए अपना पर्चा भरा था। तभी से मुख्यमंत्री केजरीवाल का नॉमिनेशन भी एक चुनावी मुद्दा बन गया है।

जब केजरीवाल अपना पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो उन्हें लगभग 6 घंटों तक लाइन में लग कर इन्तेजार करना पड़ा जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर बवाल कटा था। हालाँकि केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता सोरभ भरद्वाज के एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने लाइन में लग कर भी एन्जॉय ही किया।

अब इसी कड़ी में ट्विटर पर केजरीवाल नॉमिनेशन कैंसिल (Kejriwal Nomination Cencel) ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर अरशद कमल ट्वीट करते है कि

Why Kejriwal Nomination Cancel is Trending?

केजरीवाल पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय WAIT नहीं किया था, लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए 6 घंटे का इंतजार किया

बीजेपी आईटी सेल को इस निचले स्तर के हैशटैग को ट्रेंड करके केजरीवाल पर हमला करने के अलावा कुछ नहीं मिला

फासिस्ट बबीजेपी नाम से एक यूजर ट्वीट करते है कि भक्त Kejriwal Nomination Cancel को ट्रेंड करने के लिए ट्वीट कर रहे है जिसका मतलब साफ़ है कि वो रिंकी के पापा यानि की मनोज तिवारी को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते है।

https://twitter.com/MrXTheTruth/status/1220341915184316416

जहाँ इस ट्रेंड पर केजरीवाल के समर्थन में लोग सामने आये वहीँ दूसरी और कुछ यूज़र्स ने केजरीवाल पर आरोप भी लगाये। आइये देखिये किसने क्या कहा:

https://twitter.com/ASharma2306_/status/1220330908164771840
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More