न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Aaryan Khan Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आ गये है। आज (30 अक्टूबर 2021) सुबह जेल के बाहर उनके कागजात लेने के लिए जमानत पेटी खोली गयी। शाहरुख के बड़े बेटे की एक झलक पाने के लिये मीडियाकर्मियों की भीड़ जेल के बाहर देखी गयी। इसके साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती गयी। मुंबई पुलिस ने शाहरुख और आर्यन दोनों के फैंस की भीड़ को रोकने के लिये पर्याप्त इंतज़ाम किये।
इसके ही मन्नत (शाहरूख खान का घर) के साथ साथ कई जगहों पर पुलिस ने भारी सुरक्षा, बैरिकेड्स और रोडब्लॉक लगाये है। ये सुरक्षा इंतज़ाम बांद्रा से चिंचपोकली के बीच करीब 15 किलोमीटर के लिये किये गये है। शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई का उनके दोस्तों और परिवार ने बहुत इंतजार किया। हाल ही में इस मामले पर सुपरस्टार के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर की।
इससे पहले आज शाहरुख खान का काफिला मन्नत से रवाना हुआ। शाहरुख खान अपने सहयोगियों, वकीलों और सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह करीब 8 बजे बांद्रा स्थित अपने घर ‘मन्नत’ से निकले जबकि ये पता चला कि आर्यन को चिंचपोकली में आर्थर रोड सेंट्रल जेल (Arthur Road Central Jail-SRCJ) से बाहर निकलने में कई घंटे और लग सकते हैं। मेगास्टार ने रास्ते में एक पांच सितारा होटल में ब्रेक लिया और कुछ हल्का नाश्ता किया। गौरतलब है कि शाहरूख खान की आर्यन से आखिरी मुलाकात 21 अक्टूबर को एआरसीजे के अंदर हुई थी।
गुरुवार को उनके ‘मन्नत’ घर के पास प्रशंसकों ने नारे लगाकर र पटाखे फोड़कर कोर्ट द्वारा दिये जमानत के फैसले का स्वागत किया। इसी क्रम में बीते शुक्रवार (29 अक्टूबर 2021) शाम बंगले को खासतौर पर रोशन किया गया और फूलों से सजाया गया।
मुंबई ड्रग्स मामले में गुरुवार को आर्यन को जमानत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन पर जमानत की 14 शर्तें लगा लगायी, जिससे आर्थर रोड जेल से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आदेश में कोर्ट ने कहा कि आर्यन खान को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर इतनी ही रकम से जमानत पर रिहा किया जाएगा।
उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक आर्यन को विशेष एनडीपीएस अदालत (NDPS Court) के सामने अपना पासपोर्ट सरेंडर करना पड़ा और विशेष अदालत की मंजूरी के बिना वो भारत नहीं छोड़ेगा। उन्हें अपनी हाज़िरी दर्ज कराने के लिये हर शुक्रवार को एनसीबी कार्यालय (NCB Office) में भी मौजूद होना होगा।