न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जो बाइडन के शपथ ग्रहण का सीधा असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स (Sensex) पर हुआ। निवेशकों को भरोसा है कि बाइडन की नीतियां वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्थायित्व (Economic stability) लायेगी। जिसके जमकर बिकवाली हुई। इसी क्रम में पहली बार सेंसेक्स ने 50 हज़ार का आंकड़ा छुआ। आज जब बाज़ार खुले तो Nifty 14730 और सेंसेक्स 50,096.57 के आंकड़े के साथ खुला। माना जा रहा है कि बाइडन की उदारवादी आर्थिक नीतियों का असर आने वाले वक्त में दुनिया भर के शेयर बाज़ार में दिखेगा। जिसकी एक झलक आज भारत शेयर बाजार में दिख चुकी है।
इस दौरान निफ्टी में 86 अंकों को उछाल देखा गया और सेंसेक्स में 304 अंकों की सीधी बढ़ोत्तरी देखी गयी। दिन का कारोबार शुरू होने के साथ निफ्टी की बिकवाली में 1034 शेयर में तेजी दर्ज की गयी और 267 शेयरों का दाम औधें मुंह गिरता नज़र आया। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, और टाटा मोटर्स के शेयरों में रफ्तार देखी गयी। साथ ही निफ्टी में दर्ज ऑटो सेक्टर और एनर्जी से जुड़े शेयर सूचकांकों में 1 प्रतिशत का उछाल सामने आया। बीते बुधवार को भी शेयर बाज़ार हरे निशान का साथ बंद हुआ था।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानि कि बुधवार को सेंसेक्स 110 अंकों के उछाल के साथ 49,508.79 करीब दस बजे के आसपास 209 अंकों के उछाल के साथ ये 49,607.15 के आंकड़े पर पहुँच गया। ठीक इसी तर्ज पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंकों की बढ़त के साथ 14,538.30 पर खुला और कुछ ही देर में इसने 14,592.40 का आंकडा छू लिया। बुधवार को बाज़ार बंद होने के साथ 393.83 आंकड़े की उछाल के साथ सेंसेक्स 49,792.12 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 123 के अंकों की तेजी के साथ 14,644.70 पर हरे निशान के साथ शेयर बाज़ार बंद हुआ। खब़र लिखे जाने तक लार्सन टर्बो (Larsen Turbo), एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, एक्सिस बैंक और सन फार्मा के शेयरों में तेजी देखी गयी।