न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) एसएससी (SSP) का कार्यभार संभालते ही आकाश तोमर (Akash Tomar) एक्टिव मोड में आ चुके हैं। हाल ही में उनकी अगुवाई में एक बड़े अंतर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग (auto lifter gang) का पर्दाफाश किया। इस गैंग में लंबे समय से वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। चूंकि सहारनपुर हरियाणा और उत्तर प्रदेश का बड़ा एंट्री और एग्जिट प्वाइंट है इसीलिए ये गिरोह इलाके में काफी सक्रिय था।
हाल ही में गुप्त सूचना के आधार पर एसएससी आकाश तोमर की अगुवाई में गिरोह की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके तहत थाना सरसावा के पुलिसकर्मियों ने दबिश की कार्रवाई की साथ ही मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के दौरान हुई बरामदगी में अभियुक्तों के पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें पाई गई।
सहारनपुर पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिये गये युवकों का नाम मंसूर और आस मोहम्मद उर्फ आसू बताया जा रहा है। जो कि सहारनपुर के स्थाई निवासी बताए जा रहे हैं। बरामद की गई सभी मोटरसाइकिल में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के नंबरों पर पंजीकृत हैं। एसएसपी सहारनपुर का कार्यभार संभालने के बाद ये कार्रवाई आकाश तोमर की पहली बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।