न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने न सिर्फ साफ संकेत दिया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) चुनाव के लिये ताल ठोंक सकते है, बल्कि ये भी कि वो अपने प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट (Sachin Pilot) को सीएम पद देने के मूड में कतई नहीं हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या वो पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने पर सीएम पद पर बने रहेंगे, गहलोत ने कहा कि पार्टी में एक व्यक्ति-एक पद का ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति मंत्री रह सकता है और कांग्रेस अध्यक्ष भी चुना जा सकता है।”
गहलोत का ये बयान पार्टी में दो पदों पर रहने को लेकर बढ़ते सवालों के बीच सामने आया है क्योंकि गहलोत अब कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं और पायलट ने कथित तौर पर दावा किया कि कोई भी शख्स पार्टी में दो पदों पर आसीन नहीं रह सकता है।
बता दे कि जैसे ही गहलोत का नाम पार्टी प्रमुख पद के लिये बड़े दावेदार के तौर पर उभरा, जिसकी दौड़ में शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी शामिल है, ऐसे में राजस्थान में सचिन पायलट का नाम गहलोत के उत्तराधिकारी और मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जाने लगा।