स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Asia Cup 2022: बीते बुधवार (8 सितम्बर 2022) को शारजाह स्टेडियम (Sharjah Stadium) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के बीच खेल के आखिरी ओवर में जो हुआ, उसके बाद दोनों देशों के फैंस के बीच स्टैंड में लड़ाई शुरू हो गयी। इस दौरान दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ गये। एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां और बोतलें फेंकी गयी। हालात लगभग काबू से बाहर होते दिखे। हालांकि इस बीच किसी फैंस के बुरी तरह ज़ख्मी होने की कोई खब़र सामने नहीं आयी है।
अफगानी क्रिकेट फैंस ने कथित तौर पर स्टेडियम को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। साथ ही वो अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और स्टेडियम में पाकिस्तानी प्रशंसकों के साथ जमकर मारपीट करते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। सोशल मीडिया पर झड़प के वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद कई लोग इसके पक्ष और विपक्ष में बंट गये।
अफगानी टीम क्रीज पर शानदार परफॉर्म कर रही थी और उसने नौ विकेट आउट करने के बाद पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर लगभग हरा दिया था। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिये थे और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट था।
हालांकि नसीम शाह (Naseem Shah) ने अफगानी टीम के सपनों को तबाह करने के लिये दो जोरदार शॉट खेले और साथ ही चल रहे एशिया कप में अफगान टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया।