नये साल के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव राजधानी की दहलीज़ पर कदम रखने वाले है। इसी के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस और चुनाव आयोग सभी ने कमर कस ली है। चुनावी ताल ठोंकने के नाम कांग्रेस के पास कुछ नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच काफी कुछ है। जिसे वो जनता के बीच ले जाकर वोट मांग सकती है।
जहाँ भाजपा के पास 1731 कॉलोनियों का नियमित करने का दावा है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पास कई दावें है जो दिल्ली के निम्न वर्ग और मध्यमवर्ग को सीधे प्रभावित करते है। तैयारी दिल्ली के आम नागरिकों ने भी कर रखी है। केजरीवाल के कामों और उनकी नीतियों को लेकर वो क्या सोचते है। इसी से जनादेश के दिशा तय होगी। कुल मिलाकर सारा मसला Perception Making Game का है।
इसी बीच दिल्ली की एक आंटी ने केजरीवाल को मुफ़्त की स्कीमें देने के मामले पर जमकर लताड़ा। उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी ने मुफ़्त की स्कीमें बांटकर गलत रवायत की शुरूआत की है।
आँटी ने केजरीवाल की धागा खोल दी । 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/1Y92Lqx1k5— Vikash Singh 🇮🇳 (@iSinghVikash) December 30, 2019
इसी पोस्ट पर DG Narayana नाम से एक यूजर दिलचस्प प्रतिक्रिया देते हुए लिखते है कि-
पोपट @ArvindKejriwal #केजरुद्धीन
तू ऐसे ही भिगोया हुआ जूता खाने की काबिल है ! pic.twitter.com/aXzz245IpK— DG Narayan📢कश्मीरी पंडित बोल रहा हूँ🇮🇳जय हिन्द (@NarayanDg) December 30, 2019