Tokyo Olympic 2020: आस्ट्रेलियाई महिला तैराक Emma McKeon ने रच दिया इतिहास, हासिल किये सबसे ज़्यादा मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ऑस्ट्रेलियाई तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने आज (1 अगस्त 2021) ओलंपिक में इतिहास रच दिया, जब उन्होनें दो बार के गत चैंपियन संयुक्त राज्य अमेरिका को हराया। एक बेहद ही करीबी मुकाबले (Close Match) में कायली मैककॉन, चेल्सी होजेस, एम्मा मैककॉन, केट कैंपबेल की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3:51.60 के का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 4×100 मीटर रिले तैराकी (Relay Swimming) में गोल्ड मेडल हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की टोक्यो एक्वेटिक्स सेंटर (Tokyo Aquatics Center) में हुई इस जीत ने सभी का मनमोह लिया।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई रिले तैराकी टीम ने खिताबी मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। अमेरिकी चौकड़ी ने मुकाबला 3: 51.73 का समय लेकर पूरा किया। इसके साथ ही कनाडाई टीम ने 3:52.60 का समय लेकर मुकाबले में अपना कांस्य पक्का किया।

टोक्यो 2020 ओलंपिक में मैककॉन का ये सातवां पदक था, ऐसा कारनामा जो कोई भी महिला तैराक अब तक नहीं कर पायी है। 27 वर्षीय मैककॉन ने टोक्यो में तीन कांस्य पदक और चार स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके साथ ही साल 1952 में पूर्वी जर्मन क्रिस्टिन ओटो के छह पदक वाले रिकॉर्ड को को पछाड़ दिया, साल 2008 में अमेरिकी नताली कफलिन ने ये रिकॉर्ड तोड़ा था।

इससे पहले बीते शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की तैराक ग्रेट केटी लेडेकी (Great Katie Ledecky) ने महिलाओं की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल में पोडियम में शीर्ष पर रहने के बाद अपना रिकॉर्ड छठा व्यक्तिगत स्वर्ण और अपने करियर का 10वां ओलंपिक पदक जीता।

केटी लेडेकी अभी भी हर 800 मीटर फ्रीस्टाइल दौड़ में अजेय (Invincible) बनी हुई है, जिसमें उन्होनें बीते 11 सालों से अपनी बादशाहत कायम कर रखी है। लेडेकी ने खिताबी मुकाबला 8:12.57 पर पूरा किया। इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एरियन टिटमस ने रजत और इटली की सिमोना क्वाडरेला ने कांस्य पदक जीता।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More