स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी (Ash Barty) ने फाइनल खिताबी मुकाबले में डेनियल कोलिन्स को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) महिला खिताब अपने नाम कर लिया। बार्टी 44 सालों में पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं, जिन्होनें अपने घरेलू मैदान पर खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले ये खिताब क्रिस ओ’नील (Chris O’Neill) ने अपने नाम किया था। जिन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन की सिंगल ट्राफी मिली थी।
रॉड लेवर एरिना (Rod Laver Arena) में फाइनल में एशले बार्टी ने यूएसए के कॉलिन्स को 6-3, 7-6 से हराया। साल 2019 में रोलैंड गैरोस और पिछले साल विंबलडन (Wimbledon) जीतने के बाद बार्टी की ऑस्ट्रेलियन ओपन की जीत उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही घरेलू मैदान पर महिला मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई जीत का सूखा खत्म हो चुका है। ये कारनामा साल 1978 में क्रिस ओ’नील ने किया था।
बता दे कि एशले बार्टी ने अपने पहले मुकाबले डैफने अखुर्स्ट मेमोरियल कप (Daphne Akhurst Memorial Cup) में जीत हासिल करने के लिये एक सेट नहीं खोया और ये ही जीत दर जीत कायम करते हुए कोलिन्स (Collins) पर सीधा दबाव बनाते हुए पांच सेटों में से चार सेटों में सीधी बढ़त बनाये रखी।
28 वर्षीय कोलिन्स अपने 17वें मुख्य ड्रॉ में अपना पहला बड़ा फ़ाइनल खेल रही थीं, और किसी ग्रैंड स्लैम में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद की रैंकिंग जारी होने पर पहली बार शीर्ष 10 में पहुंच जायेगा।