Australian Open: मिक्स्ड डबल मुकाबले में सानिया मिर्जा-राजीव राम ने एलेक्जेंड्रा क्रुनिक-निकोला कैसिक को रौंदा, दूसरे दौर में बनायी जगह

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): सानिया मिर्जा-राजीव राम की भारतीय-अमेरिकी की मिक्स्ड डबल जोड़ी ने पहले दौर में कोर्ट नंबर 12 पर एलेक्जेंड्रा क्रुनिक-निकोला कैसिक की सर्बियाई जोड़ी को 6-3, 7-6 (7-3) से हराया। अपना आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) खेल रही सानिया मिर्जा अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं और इसी तरह उनके साथी राजीव राम (Rajeev Ram) भी थे, जो मौजूदा वक़्त में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। राजीव राम ने शुरुआती गेम को आराम से जीतने के लिये सर्विस पूरी की और ऐसा ही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने किया।

मैच के चौथे गेम में भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने क्रुनिक-कैसिक की सर्विस तोड़कर पहले सेट में 3-1 की अहम बढ़त बना ली। मिर्जा और राम ने अपनी सर्विस जारी रखते हुए शुरूआती सेट (Starting Set) 6-3 से अपने नाम कर लिया। पहले सेट के उल्ट दूसरा सेट में काफी करीबी मुकाबला रहा। दोनों जोड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को ब्रेक नहीं लेने दिया। नतीजा ये रहा कि दूसरा सेट 6-6 के स्कोर के साथ टाई-ब्रेकर (Tie Breaker) तक गया। टाई-ब्रेकर में मिर्जा-राम ने 3-1 की बढ़त बना ली और 7-3 से जीत दर्ज की।

पूरे मैच में सानिया मिर्जा और राजीव राम दोनों एक बार भी नहीं टूटे। इस सीधे सेटों के साथ मिर्जा-राम की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles) के दूसरे दौर में प्रवेश कर गयी। महिला युगल के शुरुआती दौर में हारने वाली सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि ये उनका आखिरी सेशन होगा और इसके बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेंगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More