स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): आज (28 जनवरी 2022) आस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने चौथी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) पर शानदार जीत हासिल की।
अब रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरूष फाइनल के खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल (Rafael Nadal) और डेनियल मेदवेदेव मैदान में एक दूसरे के सामने होगें। रूस के नंबर दो वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव ने सितसिपास को 7-6(5) 4-6 6-4 6-1 से हराकर लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल खिताबी मुकाबले में पहुंचे।
अगर मेदवेदेव स्पेन के इस महान खिलाड़ी को हरा देते हैं तो वो पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में ओपन ऐरा (Open Era) में अपनी जीत के बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब (Grand Slam Title) जीतने वाले खिलाड़ी बन जायेगें। अब वो नडाल को 21 ग्रैंड स्लैम खिताब का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से रोकने की कोशिश करेगें।
इससे पहले दिन में नडाल ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर अपने छठे ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में प्रवेश किया।