Auto Expo 2023 dates: अगले हफ्ते से शुरू होगा ऑटो एक्सपो, पहुँचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

ऑटोमोबाइल डेस्क (राम अजोर): ऑटो एक्सपो- द मोटर शो (Auto Expo 2023) का 16वां एडिशन इस साल नोएडा में होगा। आमतौर पर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में ऑटो एक्सपो फरवरी के महीने में होता है लेकिन इस बार ऑटो एक्सपो 2023 की तारीख जनवरी के महीने में तय की गयी है। ऑटो एक्सपो 2023, 13 जनवरी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होगा।

ऑटो एक्सपो 2023 भी छोटा होगा और ये सिर्फ 6 दिनों में ही खत्म हो जायेगा। ऑटो एक्सपो 2023 का आखिरी दिन 18 जनवरी को है। यानि आप 13 जनवरी से 18 जनवरी तक नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 में शामिल हो सकते हैं। ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन 13 जनवरी को सिर्फ बिजनेस टिकट होल्डर्स (Business Ticket Holders) ही आ सकेंगे। एक्सपो के पहले दिन का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक है।

ऑटो एक्सपो 2023 में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक जनरल टिकट होल्डर्स (General Ticket Holders) एन्ट्री कर सकेंगे। इन पांच दिनों में इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट आम जनता के लिये सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे। आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि सभी दिनों के बंद होने के समय से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिये जायेगे और सभी दिनों में हॉल में एन्ट्री बंद होने के समय से 30 मिनट पहले बंद कर दी जायेगी।

अगर आप नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 में जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप BookMyShow से अपने टिकट खरीद सकते हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो में आप मेट्रो, पर्सनल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये पहुंच सकते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More