Automobile Sector: रिटेल सेल्स के तहत ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखी तेजी, बीती जनवरी में 18 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिकीं

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Automobile Sector: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने आज (6 फरवरी 2023) कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टरों जैसे वाहनों के पंजीकरण के काफी तेजी देखी गयी, इस वज़ह से देश में ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री (Retail Sales) जनवरी में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले में 14 फीसदी बढ़ी है। जनवरी 2022 में 16,08,505 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने सभी श्रेणियों में कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 यूनिट्स पर पहुँच गयी।

पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) रजिस्ट्रेशन पिछले महीने बढ़कर 3,40,220 यूनिट्स हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2,79,050 यूनिट्स के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्य़ादा है। इसी तरह दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12,65,069 यूनिट्स हो गई, जबकि जनवरी 2022 में ये 11,49,351 यूनिट थी, ये अपने आपमें साफ 10 प्रतिशत का इज़ाफा था।

तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल जनवरी में 41,487 यूनिट से 59 प्रतिशत बढ़कर 65,796 यूनिट हो गयी। कर्मिशियल व्हीकल रजिस्ट्रेशन जनवरी में 82,428 इकाइयों पर था, जो कि एक साल पहले की अवधि में 70,853 यूनिट से 16 फीसदी ज्यादा दर्ज किया गया। ठीक इसी तरह ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने 8 फीसदी बढ़कर 73,156 यूनिट रही, जो कि पिछले साल जनवरी में 67,764 यूनिट थी।

जनवरी में कुल खुदरा बिक्री साल भर पहले की अवधि की मुकाबले बढ़ी है, लेकिन जनवरी 2020 के पोस्ट कोविड महीने के मुकाबले में ये अभी भी 8 फीसदी कम है। खरीद फरोख्त की बढ़ती इंक्वायरी, बेहतर बुकिंग और लगातार सप्लाई से इस सेगमेंट को खासा मदद मिल रही है, लेकिन एंट्री लेवल सब-सेगमेंट अभी भी दबाव महसूस कर रहा है। दोपहिया वाहनों की खुदरा ब्रिकी की रफ्तार धीमे धीमे सुधर रही है, ये एक साल पहले के मुकाबले काफी बेहतर है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More