कोरोना वायरस से लड़ाई में जागरूकता की अहम भूमिका

78787878
– कैप्टन जी.एस. राठी
सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता

कोरोना वायरस के चलते एहतियातन कदम उठाते हुए, केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल 2020 तक डिप्लोमैटिक (Diplomatic), ऑफिशियल, यूनाइटेड नेशंस (United nations) / इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, एम्प्लॉयमेंट, प्रोजेक्ट वीजा (Project visa) को छोड़कर अन्य सभी वीजा को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। भारत के उन इलाकों में खासा ध्यान देने की जरूरत है जहां स्वास्थ्य सेवाएं लचर (Poor Health Services) है। कुछ इलाके ऐसे भी हैं जो स्वास्थ्य सुविधाओं से अछूते हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं (Health facilities) में विस्तार की जरूरत है। इसके तहत सबसे ज्यादा अहम है जनता को शिक्षित और जागरूक करते हुए स्वयंसेवी संगठनों (Volunteer organizations) को सक्रिय करना। बुनियादी सामान (Basic Equipment) उपलब्ध करवाकर कोरोना वायरस (Corona virus) के घातक प्रकोप से बचा जा सकता है। अगर आप खुद को राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक मानते हैं तो एक दूसरे के साथ बड़े होइये। एक दूसरे की और मदद का हाथ बढ़ाइये। यहीं एकमात्र रास्ता है जिसकी वजह से हम स्वास्थ्य के लिए उभर रहे इस खतरे से लोगों की सहायता कर सकते हैं।

Photo Courtesy: www.businesstraveller.com

https://www.linkedin.com/posts/capt-gs-r-6b125217_coronavirus-india-suspends-all-tourist-visas-activity-6643577110655004672-pdfO

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More