न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की सुरक्षा पर करीब 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश प्रशासन (Uttar Pradesh Administration) ने इस काम के लिये जरूरी रकम की मंजूरी दे दी है। यूपी निर्माण निगम (UP Construction Corporation) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। निर्माणाधीन स्मारक की सुरक्षा के सभी पहलुओं की महीन जानकारी देते हुए इससे जुड़ी एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सरकार को भेजी जायेगी।
इस बेहद अहम काम की समय सीमा नवंबर तक निर्धारित की गयी है। योजना के पहले चरण जल्द ही लागू होने की उम्मीद है। मंदिर को हवाई और पानी का रास्ते होने वाले संभावित हमलों से सुरक्षित रखने की चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी। नगर प्रशासन मंदिर को बाहरी सुरक्षा मुहैया करवायेगा, जबकि मंदिर की अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख मंदिर ट्रस्ट करेगा।
मंदिर के बाहर अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) तैनात रहेंगे, साथ ही सीसीटीवी कैमरों समेत तमाम तरह के अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेगें। मंदिर के पास बहने वाली सरयू नदी (Saryu River) से होने वाले संभावित खतरों और हमलों पर भी खासा ध्यान दिया जायेगा। इसके लिये मंदिर के पास नावों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे। सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिये एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा।
ट्रेंडी न्यूज नेटवर्क (Trendy News Network) के अपने सूत्रों के पता लगा है कि उत्तर सरकार को सौंपे गये सुरक्षा योजना के ब्लू प्रिंट पर आखिरी मोहर करीब करीब लग चुकी है। साथ ह इसके लिये 38 करोड़ रुपये प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। यूपी सरकार राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है। उम्मीद है कि मंदिर अगले साल आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा।