न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते सोमवार (28 नवंबर 2022) को समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर के पूर्व सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान की गिनती सपा सरकार (SP Government) में दंगा भड़काने वाले मंत्रियों में होती थी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को रामपुर (Rampur) पहुंचकर कोसी मंदिर (Kosi Temple) रोड स्थित उत्सव पैलेस में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना (BJP candidate Akash Saxena) के समर्थन में जनसभा की और इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधा।
उन्होनें आगे कहा कि-“आजम खान अपने बंगले में सो रहे थे, जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के शासन के दौरान आयोजित कुंभ मेले (Kumbh Mela) के दौरान अचानक हुई भगदड़ में बड़ी तादाद में लोग मारे गये। आजम खान (Azam Khan) रामपुर को अपनी जागीर बनाना चाहते हैं, लेकिन अब रामपुर की जनता उन्हें उसी तरह सबक सिखाएगी, जैसे उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में सबक सिखाया था। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की लेकिन भाजपा सत्ता में लौट आयी। अब वो जमाना चला गया जब कोई डरा धमका कर, बूथ कब्जा कर किसी का वोट ले सकता था”
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का समर्थन करने का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ‘सपा सरकार में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर था।’