Azamgarh: जिला समाज कल्याण ने किया वज़ीफा से जुड़ा बड़ा ऐलान, छात्र बिना पंजीकरण करा सकेगें आवेदन

आजमगढ़ संवाददाता (दिनेश यादव): Azamgarh: जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत आजमगढ़ जिले के मैट्रिक और इंटर (Matric and Inter) के छात्रों के लिये बड़ा ऐलान किया। जिसके तहत वज़ीफा हासिल करने के लिये कक्षा 9-10 के छात्रों को 11 अक्टूबर 2021 तक आवेदन जमा कराना होगा। इसी क्रम में कक्षा 11-12 के विद्यार्थी 21 अक्टूबर 2021 तक अपने आवेदन जमा करवा सकेगें। इससे जुड़ी अधिसूचना संबंधित विभागों और शिक्षण संस्थाओं को जारी कर दी गयी है।

खास बात ये है कि रिन्यूवल करने वाले छात्रों को बिना रजिस्ट्रेशन किये सीधे आवेदन देने की सुविधा मुहैया करवायी गयी है। इसके साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों (Educational Establishments) से अपील की है कि तयशुदा समय सीमा के भीतर ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों का पंजीकरण करवाये जिससे कि पात्र और वंचित छात्रों तक वज़ीफे का सीधा और तत्काल फायदा पहुँच सके।

जिले के स्कूल को बंद रखने के फरमान हुए जारी

मौजूदा मौसमी हालातों को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) ने आज़मगढ़ के सभी स्कूलों को 04 अक्टूबर 2021 और 05 अक्टूबर 2021को बंद रखने के फरमान जारी कर दिये है। गौरतलब है कि भीषण बारिश और जल जमाव को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 01 से 8 तक के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड स्कूलों, आईसीएसई बोर्ड वाले स्कूलों और मान्यताप्राप्त विद्यालयों को दो दिनों के लिये बंद रखने को फैसला किया है। सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) के मुताबिक ये फैसला जनहित के मद्देनज़र लिया गया है ताकि छात्रों और अभिभावकों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More