Baderwah: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बढ़ा बवाल, इंटरनेट बंद और लगा कर्फ्यू

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): जम्मू में डोडा जिले के बदरवाह शहर (Badarwah town of Doda district in Jammu) में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर तनाव उभरने के बाद बीते शुक्रवार (9 जून 2022) को इंटरनेट सेवायें निलंबित कर दी गयी। गुरूवार (8 जून 2022)को एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद तनाव काफी बढ़ गया, जिसमें जम्मू के बदरवाह में एक मस्जिद से भड़काऊ तकरीरें की जा रही थी। इसके बाद भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस मीडिया सेंटर जम्मू ने मामले पर कहा कि, “कानून के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस स्टेशन भद्रवाह में मामला दर्ज किया गया है। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।” मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक हालात काबू में है। एहतियात के तौर पर किश्तवाड़ और रामबन जिलों (Kishtwar and Ramban districts) में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गयी हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। लोकसभा में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र (Udhampur Constituency) की अगुवाई करने वाले सिंह ने कहा कि जिला कलेक्टर डोडा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डोडा मौजूदा हालातों में भद्रवाह में डेरा डाले हुए हैं और लगातार हालातों की निगरानी कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मामले पर ट्विटर पर लिखा कि- “कल भद्रवाह में पैदा हुई हालातों से मैं बहुत परेशान हूं। मैं विनम्रतापूर्वक बुजुर्गों और दोनों समुदायों के प्रमुखों से पारंपरिक सद्भाव बनाये रखने के लिए एक साथ आने की अपील करता हूं, भद्रवाह खूबसूरत शहर के तौर पर जाना जाता है, इसकी खूबसूरती हमें बरकरार रखनी होगी। इस बीच मैं डीसी डोडा विकास शर्मा और संभागीय आयुक्त जम्मू रमेश कुमार (Divisional Commissioner Jammu Ramesh Kumar) के साथ लगातार संपर्क में हूं। डीसी डोडा और एसएसपी डोडा मौजूदा हालातों के मद्देनज़र भद्रवाह में डेरा डाले हुए हैं और मैं निजी तौर हालातों की निगरानी कर रहा हूं,”

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More