न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU-Banaras Hindu University) में आयोजित विजुअल आर्ट की एक प्रदर्शनी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विजुअल आर्ट के अस्सिटेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार (Amresh Kumar, assistant professor of visual arts) ने भगवान राम (Lord Ram) के मुख पर अपना चेहरा और माता सीता के मुख पर अपनी पत्नी का चेहरा लगाकर विवादों के घेरे में आ गये। बता दे कि ये प्रदर्शनी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की विजुअल आर्ट की फैकल्टी (Faculty of Visual Arts) में आयोजित किया गया था।
इस मामले गुस्साये छात्र अब अमरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और उन पर धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप लगा रहे है। इस प्रकरण पर सफाई देते हुए अमरेश कुमार ने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि राम सबके हैं। उन्होंने इस मामले में और किसी सवाल का ज़वाब देने से इंकार कर दिया। इस विवाद पर बीएचयू प्रशासन (BHU Administration) फिलहाल अभी तक खामोश है। दूसरी ओर छात्रों ने कहा है कि इस पर अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो वे धरना शुरू कर देंगे।