न्यूज डेस्क (निकुंजा राव): उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब से बांदा लाया जा रहा है। इस दौरान उसके मन में कहीं ना कहीं ये चल रहा है कि जिस गाड़ी ने उसे लाया जा रहा है कहीं वो पलटना ना जाये। मुख्तार उस समय सुर्खियों में आये जब वो और उसके गुर्गें लाइट मशीन गन (light machine gun) का इस्तेमाल कर कत्ल को अंज़ाम देते थे। भाजपा नेता कृष्णानंद की हत्या करने के बाद वो यूपी के नंबर वन डॉन माना जाने लगा। पूरे पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी के शूटर खुलेआम अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। जिनमें सबसे बड़ा और अहम नाम मुन्ना बजरंगी का था।
कृष्णानंद हत्याकांड के दौरान अंधाधुंध सैकड़ों राउंड फायर करके सात लाशें बिछाकर अंसारी ने मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया। फिलहाल पंजाब से यूपी के बांदा लाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस ने 150 से ज़्यादा सशस्त्र ज़वानों की टीम (Team of armed men) को लगाया गया है। जिसकी कमान प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी संभाल रहे है। सुप्रीम कोर्ट के फरमान के बाद यूपी पुलिस अंसारी को पंजाब के रोपड़ से बांदा लेकर पहुँचेगी। ये पूरा सफर सड़क मार्ग से तय किया जायेगा। रास्ते में पड़ने वाले सभी राज्यों की पुलिस यूपी पुलिस के काफिले का पूरा सहयोग करेगी।
यूपी पुलिस के इस काफिले में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक के अधिकारी के साथ दो इंस्पेक्टर, तीस कांस्टेबल, छह सब इंस्पेक्टर और बीस हेड कांस्टेबल शामिल है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस दस्ते में जीपीएस लैस ब्रज वाहन और आपात हालातों से निपटने के लिए एंबुलेंस भी शामिल है। यूपी पुलिस के सभी मेम्बर्स को बुलेटप्रूफ जैकेट और ऑटोमैटिक वेपन से लैस किया गया है। अपने पूरे सफर के दौरान ये काफिला 880 किलोमीटर का सफर तय करेगा। जिसका रूट पंजाब रोपड-पानीपत-सोनीपत-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे-यमुना एक्सप्रेस वे-ताज एक्सप्रेस वे-इटावा-औरैय्या-बांदा रहेगा।
अब इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी गर्माने लगी है। सपा प्रमुख अखिलेख यादव ने कहा कि, मुख्तार अंसारी के परिवार वालों खुलकर कह रहे है कि हमें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन प्रदेश की मौजूदा कानून और व्यवस्था को देखकर ये कम ही लगता है कि मुख्तार का ये भरोसा कायम रह पायेगा। अखिलेख यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आते ही हमने क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाने का ऐलान किया। ये नीति किसी व्यक्ति विशेष को ध्यान में रखकर नहीं बनायी गयी।