न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बजरंग दल के सदस्यों ने हैदराबाद में वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से 14 फरवरी को अमर जवान दिवस घोषित करने का अनुरोध किया। बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्यों ने बीते शनिवार को हैदराबाद के एबिड्स सर्कल (Abids Circle of Hyderabad) में वेलेंटाइन के ग्रीटिंग कार्ड और पुतले जलाये। इस मौके पर बजरंग दल के सदस्य कैलाश ने कहा कि- “देश में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन थोपे जा रहे हैं। ग्रीटिंग कार्ड्स और प्राइवेट एल्बम गानों के नाम पर कंपनियां खूब पैसा कमा रही हैं। बजरंग दल ये संदेश देना चाहता है कि महाभारत (Mahabharata) और रामायण (Ramayana) में कई प्रेम कहानियां है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “पुलवामा (Pulwama) में 40 से ज्यादा सैनिकों ने बलिदान दिया, इसलिये युवाओं को इन सैनिकों को समझने और प्रेरणा के रूप में लेने की जरूरत है, न कि वेलेंटाइन डे की। हम केंद्र और तेलंगाना सरकार (Government of Telangana) से 14 फरवरी को अमर जवान दिवस के रूप में घोषित करने का अनुरोध करते हैं।”