Balaghat District: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): मध्य प्रदेश सरकार के एक कर्मचारी को बालाघाट जिले (Balaghat District) में कथित तौर पर 35,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया, मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने ये जानकारी आज (20 जून 2022) मीडिया से साझा की। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह (Economic Offenses Wing Deputy Superintendent of Police Manjit Singh) ने बताया कि लालबर्रा इलाके के तहसीलदार कार्यालय में रीडर पद पर तैनात आरोपी पैमेंद्र हरिंखेड़े (Accused Pamendra Harinkhede) को बीते रविवार (19 जून 2022) शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने बंद टाइल्स फैक्ट्री का टाइटल बदलने के लिये कथित तौर पर एक शख़्स से 50,000 रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में 40,000 रुपये काम करवाने के लिये मामला तय हो गया। पुलिस अधिकारी (Police officer) ने कहा कि शिकायतकर्ता ने 15 जून को आरोपी को पांच हजार रूपये दिये और बाकी बची रकम का भुगतान रविवार शाम को किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून (Anti Corruption Law) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More