न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): बीती देर रात (11-12 अगस्त 2022) आतंकवादियों ने सोदनारा सुंबल बांदीपोरा (Sodanara Sumbal Bandipora) में प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज (Mohammad Amrej) निवासी मधेपुरा बेसरह बिहार (Madhepura Besarah Bihar) पर गोलीबारी की और उसे घायल कर दिया। इलाज के लिये जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा जिले में देर रात बिहार के प्रवासी मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में 11 और 12 अगस्त की रात को आतंकवादियों ने बिहार के मधेपुरा जिले के मोहम्मद अमरेज के तौर पर पहचाने गये प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दीं। इलाज के लिये अस्पताल भेजे जाने के बाद अमरेज की मौत हो गयी।
वहीं राजौरी (Rajouri) में एक सैन्य शिविर में आतंकवादी घुसपैठ के प्रयास नाकाम होने के एक दिन के भीतर ये टारगेटिड किलिंग हुई। सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कैंप की 7 फुट ऊंची बाड़ की दीवार के पास जाकर आतंकियों ने संतरी चौकी पर ग्रेनेड फेंका।
इस आत्मघाती हमले के बाद तड़के हुई गोलीबारी में दो हमलावरों को मार गिराया गया जबकि ज़वाबी कार्रवाई में चार जवान शहीद हो गये। तीन साल से ज़्यादा वक़्त के बाद इस घटना ने एक बार फिर जम्मू और कश्मीर में “फिदायीन” हमले की दस्तक की ओर इशारा किया है।