न्यूज डेस्क (निकुंजा राव): 1अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। ऐसे में बैंक (Bank), आयकर और कई वित्तीय सेवाओं में बदलाव होंगे। अगर आपके पास अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई अहम काम है तो आपको पहले से काफी सजग रहना होगा, क्योंकि अप्रैल में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बेहतर होगा कि आप उन छुट्टियों के बारे में पहले जाने ले ताकि आपका कोई काम अटक न जाये।
1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, इसलिए बैंक क्लोजिंग अकाउंट्स के कारण ऑप्ररेशनल नहीं होगें। इसी दौरान कई छुट्टियां हैं जिनमें 4 रविवार और 2 शनिवार खासतौर से शामिल हैं। बता दें कि 31 मार्च को बैंक शाखाएं खुली रहेंगी लेकिन वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण केवल कर्मचारी ही शाखाओं में रहेंगे, बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे।
इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी रहेगी इसलिए बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 4 अप्रैल को रविवार को बैंक काम नहीं करेंगे। 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
6 अप्रैल को तमिलनाडु में विधान सभा चुनावों के कारण, बैंक बंद रहेंगे, इसके बाद 10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों काम नहीं होगा। 11 अप्रैल रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगु नव वर्ष दिवस/उगादि त्यौहाक के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को चौथे शनिवार और 25 को रविवार होने के कारण बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
देखे अप्रैल 2021 में पड़ने वाली बैकों की छुट्टियां की पूरी लिस्ट
1 अप्रैल: बैंक बंद होने के कारण काम नहीं करेंगे।
2 अप्रैल: गुड फ्राइडे की छुट्टी
4 अप्रैल: रविवार का अवकाश
5 अप्रैल: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम जयंती
6 अप्रैल: तमिलनाडु विधानसभा में विधानसभा चुनाव
10 अप्रैल: महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी
11 अप्रैल: रविवार की छुट्टी
13 अप्रैल: गुड़ी पड़वा / तेलुगु नववर्ष दिन / उगादि त्योहार
14 अप्रैल: अम्बेडकर जयंती / तमिल नव वर्ष दिवस / विशु / बीजू महोत्सव / चिरोबा / बोहाग बिहू होली
15 अप्रैल: हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस, बोहाग बिहू और सरहुल की छुट्टी होगी।
16 अप्रैल: बैंक बंद रहेंगे बोहाग बिहु की छुट्टी
18 अप्रैल: रविवार की छुट्टी
21 अप्रैल: रामनवमी का अवकाश
24 अप्रैल: महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी
25 अप्रैल: रविवार होने के कारण बंद