न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर आज (25 जुलाई 2022) दो डबल डेकर बसों की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और लगभग 20 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को लखनऊ (Lucknow) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। बाकियों को हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Haidergarh Community Health Center) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना लोनी कटरा (Loni Katra) थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव (Narayanpur Village) के पास हुई, जहां हादसा हुआ वो जगह बाराबंकी जिले (Barabanki District) में पड़ती है, जो कि लखनऊ से महज 30 किमी दूर है।
दोनों बसें बिहार (BIHAR) के सीतामढ़ी और सुपौल (Sitamarhi and Supaul) से दिल्ली जा रही थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दुर्घटना पर दुख ज़ाहिर किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दे कि महज पांच दिन पहले मऊ जिले (Mau District) के पास एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये थे।
गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन नवंबर 2021 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित गांव चौदसराय (Village Chaudasarai) से शुरू होता है और उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया (Village Hydaria) पर खत्म होता है।