न्यूज डेस्क (यर्चिता गोस्वामी): दोआबा (Doaba) के बाद पंजाब के मालवा इलाके (Malwa Area) में भी लोग विदेश जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिये धार्मिक स्थलों की ओर उमड़ने लगे हैं। बरनाला जिले (Barnala District) के हंडिया गांव (Handia Village) में ऐतिहासिक गुरूद्वारा पातशाही नौंवी (Gurdwara Patshahi Nauvi) विदेश में बसने की प्रार्थना करने वाले श्रद्धालुओं के बीच काफी मशहूर होने लगा है। कई श्रद्धालु दूर-दूर से गुरुद्वारे पहुंचते हैं और श्री गुरूद्वारा साहिब (Sri Gurudwara Sahib) पातशाही नौंवी में खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं। इस चलन को देखते हुए गुरूद्वारे के बाहर खिलौनों की बिक्री करने वाले कई स्टॉल लगे हैं।
ऐतिहासिक रूप से माना जाता है कि नौंवी पातशाही सिख गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज (Shri Guru Tegh Bahadur Ji Maharaj) यहां आये थे। गुरूद्वारा साल 1997 में बनाया गया था। अब आलम ये है कि विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने मन्नत पूरी करवाने के लिये श्री गुरू महाराज के सामने अरदास लगवाते है। इसी वज़ह से रविवार को गुरुद्वारे में भारी भीड़ उमड़ी है।
बेहतर जिन्दगी की तलाश युवाओं का पंजाब छोड़कर विदेशों खासतौर से कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका (Canada, Australia and America) में जाने का चलन हालिया सालों में काफी बढ़ा है। इसकी वज़ह ये भी है कि अंग्रेजी में बोलने के लिये कोचिंग सेंटर पूरे पंजाब में बढ़ गये हैं और आईईएलटीएस और टीओईएफएल (IELTS and TOEFL) जैसे इंग्लिश प्रोफिशियंसी टेस्ट की तैयारी पंजाब के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
हर रविवार और यहां तक कि सप्ताह के दिनों के दौरान भी गुरूद्वारे में लोगों का तांता लगा रहता है। भीड़ को देखते हुए गुरूद्वारा प्रबंधन (Gurdwara Management) को नये भवन की व्यवस्था तक करनी पड़ी। विदेश जाने की इच्छुक श्रद्धालु अपने साथ गुरूद्वारे में चढ़ावा चढ़ाने के लिये हवाई जहाज लाते है। माना जाता है कि हवाई जहाज चढ़ाने से वीज़ा फाइल की प्रोसेसिंग तेज हो जाती है।
गुरूद्वारे के एक सेवादार ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि गुरूद्वारे में कई लोगों की विदेश में बसने मनोकामनायें पूरी हुई हैं। इसीलिए गुरूद्वारे में श्रद्धालुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।