न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने आज (28 जुलाई 2021) राजभवन में सुबह 11 बजे कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इससे पहले सुबह बोम्मई ने कुछ नेताओं के साथ बलब्रुयी गेस्ट हाउस के पास अंजनेय मंदिर का दौरा किया और ईश्वर का आशीर्वाद लिया।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नवनियुक्त सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, किशन रेड्डी और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद वो कैबिनेट की एक बैठक करेंगे। जिसके बाद वो कर्नाटक में कोविड और बाढ़ के हालातों (Covid And Flood Situations) पर चर्चा करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसवराज बोम्मई की राज्य के अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने पर बेंगलुरु में राजभवन (Raj Bhavan) के बाहर जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर कर्नाटक प्रदेश भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने बसवराज बोम्मई को सीएम बनाये जाने पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को धन्यवाद दिया।