न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में आज (12 अप्रैल 2023) तड़के फायरिंग की वारदात में सेना के चार जवान शहीद हो गये। मामले पर सेना ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और मामले की तह तक जाने के लिये सेना पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ मिलकर संयुक्त जांच कर रही है।
सेना के मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान (HQ South Western Command) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- “ये पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तोपखाने इकाई के चार सेना जवानों ने घटना के दौरान लगी बंदूक की गोली से दम तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य कर्मियों को किसी अन्य चोट या संपत्ति के नुकसान को कोई जानकारी नहीं मिली है।”
सेना ने अपने बयान में आगे कहा कि- “दो दिन पहले गुमशुदा 28 राउंड के साथ एक इंसास राइफल (INSAS Rifle) के शामिल होने के संभावित मामले समेत सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।”
इससे पहले मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान ने कहा कि स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। घटना को लेकर बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुलनीत सिंह खुराना ने खुलासा किया कि कुछ हुआ है, लेकिन सेना ने अभी तक पूरी जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि सेना की ओर से आंतरिक तलाशी अभियान जारी है। ये कोई आतंकी हमला नहीं था और ऐसा लगता है कि मिलिट्री स्टेशन में कुछ अंदरूनी घटनाक्रम घटा है।
बता दे कि कुछ दिन पहले स्टेशन की अर्टिलरी यूनिट (Artillery Unit) से कुछ हथियार गायब हो गये थे। सूत्रों ने कहा कि लापता हथियारों की तलाश के लिये तलाशी अभियान जारी है।